AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 25 April 2020

गणेश तलाई क्षेत्र का 1 मरीज पॉजिटिव पाए जाने से कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित

गणेश तलाई क्षेत्र का 1 मरीज पॉजिटिव पाए जाने से कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित

खण्डवा 25 अप्रैल, 2020 - शहर के गणेश तलाई क्षेत्र में निवासरत 50 वर्षीय एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि यह महिला इंदौर में अपना इलाज करवा रही है। वहीं इनका सेम्पल लिया गया था एवं जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर कोरोना पॉजिटिव पाई गई। 
गणेश तलाई क्षेत्र की निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वहां डॉ. अली के क्लिनिक के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि गणेश तलाई क्षेत्र को इपिसेंटर मानते हुए इस क्षेत्र के सभी घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र अनुसार कराया जायेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के सर्विलांस के लिए अधिकारियों का दल गठित किया गया है, जिसमें इन्सीडेंट कमाण्डर के रूप में एसडीएम खण्डवा श्री संजीव पाण्डेय तैनात रहेंगे। इनके साथ राजस्व अधिकारी, तहसीलदार श्री प्रताप सिंह आगास्या, पुलिस अधिकारी सीएसपी श्री ललित गठरे तथा नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह को भी तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि कन्टेनमेंट एरिया में पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस क्षेत्र के सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। इस क्षेत्र में कर्फ्यू के आदेश का पालन सख्ती से कराया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment