AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 25 April 2020

बाल विवाह की रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

बाल विवाह की रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

खण्डवा 25 अप्रैल, 2020 - जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती अंशुबाला मसीह ने बताया कि जिले में बाल विवाह रोकने के उद्देश्य से बाल विवाहों संबंधी सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 0733-2222140 है। इसके अलावा श्रीमती मसीह का मोबाइल नम्बर 8770346017  तथा श्रीमती मीणा कांता इक्का सहायक संचालक का मोबाइल नम्बर 9424687677 पर भी बाल विवाह आयोजन की शिकायत की जा सकती है। इसके साथ ही मनोज दिवाकर सामाजिक कार्यकर्ता के मोबाइल नम्बर 8878008776 पर भी आम नागरिक बाल विवाह की सूचना दे सकते है, ताकि बाल विवाह की रोकथाम के लिए त्वरित कार्यवाही की जा सके। नागरिकों से अपील की गई है कि आगामी दिनों में यदि किसी को बाल विवाह आयोजन की सूचना प्राप्त हो तो वह इन दूरभाष क्रमाकों पर सूचना दे सकता है।

No comments:

Post a Comment