AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 30 April 2020

रमजान के पवित्र माह में डॉ. सुश्री अंसारी भूखे प्यासे रहकर कर रही हैं ड्यूटी

हमारे कोरोना योद्धा

रमजान के पवित्र माह में डॉ. सुश्री अंसारी भूखे प्यासे रहकर कर रही हैं ड्यूटी

खण्डवा 30 अप्रैल, 2020 - कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जहां एक ओर अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता दिन रात एक कर स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य कर रहे है। जिला मुख्यालय पर गठित मेडिकल मोबाइल यूनिट में कार्यरत डॉ. हिना कौसर अंसारी दिन रात मेहनत कर खण्डवा से गुजरने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग कर रहे है। डॉ. सुश्री अंसारी रमजान के इस पवित्र माह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोजे रख रही हैं। उन्होंने बताया कि रोजे के दौरान भी सुबह से ही घर से निकलकर एक बार पीपीई किट पहन ली तो फिर दिन भर समय ही नही मिलता। पीपीई किट पहनकर धूप में गर्मी के मौसम में लगातार दिन भर शहर के अलग अलग क्षेत्रों में स्क्रीनिंग के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में खाना व पानी का ख्याल भी नही आता है। मेडिकल मोबाइल यूनिट में डॉ. हिना कौसर अंसारी की ड्यूटी सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक दिन में रहती हैं। डॉ. कौसर शहरी क्षेत्र के सभी 50 वार्डों में जाकर वहां खण्डवा जिले के तथा अन्य जिलों से आए लोगों की लगातार स्क्रीनिंग कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment