AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 April 2020

विशेष वाहनों से प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा गया

विशेष वाहनों से प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा गया
सतना,डिंडोरी,बैतूल,ग्वालियर, रीवा के लिए खण्डवा व हरसूद से रवाना हुए वाहन 

खण्डवा 24 अप्रैल, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण अन्य जिलों के जो मजदूर खण्डवा के रेन बसेरा व अन्य आश्रय स्थलों में इन दिनों रह रहे है, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा कुल 4 वाहनों से खण्डवा से सतना, रीवा, डिंडोरी, ग्वालियर, बैतूल के लिए रवाना किया गया। जबकि 2 अन्य वाहन हरसूद से रवाना हुए। 
       खण्डवा सर्किट हाउस के पास स्थित छात्रावास परिसर से 3 बस व एक तूफान वाहन इन मजदूरों को लेकर रवाना हुआ। इस अवसर पर विधायक पंधाना श्री राम दांगोरे ने मजदूरों से चर्चा की और उन्हें यात्रा की शुभकामनाएं दी। संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे ने सभी मजदूर यात्रियों को यात्रा की शुभकामनाएं दी। सभी यात्रियों को खाना खिलाकर उनके गृह जिले के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि ये मजदूर दादाजी बस स्टेण्ड के पास स्थित रेन बसेरा के साथ साथ सर्किट हाउस के पास स्थित छात्रावास के विभिन्न कक्षों में विगत कई दिनों से रह रहे थे। उन्होंने बताया कि 3 बस व 1 तूफान गाड़ी खण्डवा से तथा 2 बस हरसूद से रवाना हुई। ये बसें बैतूल, सतना, रीवा, सीधी, व डिंडोरी जायेंगी, जबकि तूफान वाहन ग्वालियर के लिए प्रवासी मजदूरों को लेकर रवाना होंगे। हरसूद से 2 बसों में प्रवासी मजदूरों को रीवा के लिए रवाना किया गया। प्रवासी मजदूरों के परिवहन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि सतना जिले के 8 मजदूर, शहडोल जिले के 8 मजदूर, सिंगरौली का एक मजदूर, जिला दतिया के मजदूर, शिवपुरी के तीन मजदूर, जिला ग्वालियर के मजदूर, जिला रीवा के 10 मजदूर, जिला डिंडोरी के तीन मजदूर, जिला सीधी का एक मजदूर सहित कुल 44 मजदूर एवं बिहार राज्य के 14 मजदूरों को मध्यप्रदेश की सीमा तक विशेष वाहनों से पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। 

No comments:

Post a Comment