AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 23 April 2020

निजी चिकित्सालय न खुलें तो लायसेंस निरस्त करें

निजी चिकित्सालय न खुलें तो लायसेंस निरस्त करें

 खण्डवा 23 अप्रैल, 2020 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में भोपाल सहित अन्य जिलों में कोरोना की स्थिति में सुधार हो रहा है। बड़ी संख्या में  मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं। कई जिले संक्रमण मुक्त हो रहे हैं तथा संक्रमण की गति धीमी हो रही है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यदि कोई निजी चिकित्सालय न खुले, तो उसका लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि कलेक्टर एक टीम बनाकर दिखवाएं कि निजी चिकित्सालय खुल रहे हैं कि नहीं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट के सैम्पल लिए गए हैं, वे कहीं नहीं जाएं। वे क्वारेंटाइन में ही रहें। यदि वे कहीं जाएंगे, तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment