AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 25 April 2020

महाराष्ट्र से लौटे मजदूरों को भी रोजगार गारंटी योजना में दे रहे हैं रोजगार

महाराष्ट्र से लौटे मजदूरों को भी रोजगार गारंटी योजना में दे रहे हैं रोजगार

खण्डवा 25 अप्रैल, 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फॅंसे खण्डवा जिले के कई मजदूर जैसे तैसे अपने घरों तक आ गए है। इन मजदूरों को भी उनके पास की पंचायत में रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित कार्यो में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन सिंह ने बताया कि खालवा विकासखण्ड के जो मजदूर महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में मजदूरी के लिए गए थे, वे लॉकडाउन के कारण खालवा के विभिन्न ग्रामों में वापस आ गए है, ऐसे कुल 1075 मजदूरों को रोजगार दिलाकर मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। 
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के. उईके ने बताया कि ग्राम पंचायत जोगीबेड़ा में रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित नाला विस्तारीकरण कार्य में मजदूर के रूप में कार्यरत रेशमा पति दीपचंद महाराष्ट्र के जिला सिल्लोर से वापस आकर मजदूरी कर रही है। रेशमा ने बताया कि वह महाराष्ट्र के सिल्लोर जिले में कचरा कलेक्शन का कार्य करती थी। लॉकडाउन के कारण वहां मजदूरी मिलना बंद हो गई तो जैसे तैसे अपने गांव वापस आ गई। यहां आकर मजदूरी की तलाश में थी, तभी गांव के पंचायत सचिव ने उसे एक दिन बताया कि उसे गांव में रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य में वह मजदूरी कर सकती है। रेशमा के साथ साथ अन्य सैकड़ों मजदूर भी अपने गांव में रोजगार पा रहे है और मजदूरी में मिले रूपयों से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है।

No comments:

Post a Comment