AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 April 2020

सरकारी ड्यूटी के साथ साथ माँ का फर्ज भी निभा रही है स्टॉफ नर्स संगीता

हमारे कोरोना योद्धा

सरकारी ड्यूटी के साथ साथ माँ का फर्ज भी निभा रही है स्टॉफ नर्स संगीता

खण्डवा 29 अप्रैल, 2020 -  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपाय करते हुए स्वास्थ्य विभाग के लिए चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टॉफ अस्पताल के आइसोलेषन वार्ड में ड्यूटी तो कर ही रहे हैं, साथ ही अपने परिवार का ध्यान रखने की जिम्मेदारी भी निभा रहे है। इन्हीं में से एक है स्वास्थ्य विभाग की स्टाफ नर्स श्रीमती संगीता चाकरे । संगीता बताती हैं कि जिला अस्पताल खंडवा स्थित कोविड केयर सेंटर में लगातार अपनी ड्यूटी आईसोलेषन वार्ड में कर रही हैं।
      संगीता बताती हैं कि आइसोलेषन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बीच रहकर संक्रमण का पूरा खतरा बना रहता हैं, ऐसे में पीपीई किट जैसे साधनों से संगीता संक्रमण से अपना बचाव करती हैं। संगीता ने बताया कि उसका एक बेटा अवी 4 वर्ष का है एवं बेटी आन्या 7 वर्ष की हैं। चूंकि दोनों बच्चे बहुत छोटे है, ऐसे में लगातार उनसे दूर भी नही रहा जा सकता। सरकारी ड्यूटी के साथ साथ माँ का फर्ज भी निभाना पड़ता है। संगीता ने बताया कि अस्पताल कीे ड्यूटी से फुर्सत मिलने पर वह कुछ देर के लिए अपने घर जाकर बाहर से ही बच्चों से बातचीत करके उनके हालचाल जान लेती है। संगीता बताती हैं कि बच्चे अभी छोटे है तथा कोरोना संक्रमण के बारे में नहीं समझते है, इसलिए खिड़की से ही बच्चे बात कर लेते है और वह बाहर से ही वापस अस्पताल आकर अपनी ड्यूटी संभाल लेती है। 

No comments:

Post a Comment