AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 28 April 2020

8 बसों से 300 से अधिक मजदूर उमरिया भेजे गए

8 बसों से 300 से अधिक मजदूर उमरिया भेजे गए

खण्डवा 28 अप्रैल, 2020 - गत दिनों उमरिया से सैलानी बाबा मेले में आए लगभग 300 गरीब मजदूर लॉकडाउन के कारण जावर के पास फॅंस गए थे। इन सभी मजदूरों को 8 बसों में बिठाकर मंगलवार को जावर से उमरिया के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम खण्डवा श्री संजीव केशव पाण्डेय व जनपद पंचायत खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेन्द्र घनघोरिया, आनंदम सहयोगी श्री नारायण  फरकले ने यात्रियों को शुभकामनाएं दी। 
      श्री घनघोरिया ने बताया कि बसों के साथ 3 पंचायत समन्वयक भी भेजे गए है, जो इन मजदूरों को उमरिया जिला मुख्यालय पर वहां के अधिकारियों तक जिम्मेदारी से पहुंचायेंगे। उन्होंने बताया कि सभी मजदूरों को दिन में खाना खिलाकर तथा एक-एक पैकेट खाना रात्रि के लिए देकर रवाना किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर द्वारा सभी की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई तथा मरीजों को आवश्यक दवाईयां भी प्रदान की गई। उमरिया पहुॅंचने पर वहां के जिला प्रशासन द्वारा इन सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग पुनः की जायेगी तथा सभी मजदूरों को उनके गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था की जायेगी। इन सभी मजदूरों को समझाइश दी गई है कि घर पहुंचकर अगले 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन में ही रहे तथा परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रहे, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहे।

No comments:

Post a Comment