AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 April 2020

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने खालवा क्षेत्र में निर्माण कार्य देखे

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने खालवा क्षेत्र में निर्माण कार्य देखे 


खण्डवा 24 अप्रैल, 2020 - शुक्रवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह ने  अनुविभागीय अधिकारी हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे के साथ जनपद पंचायत खालवा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों का आकस्मिक दौरा किया गया। उन्होंने इस दौरान ग्राम पंचायत खेडी, रजूर, जोगीबेडा, पाडल्यामाल, पटाजन, में मनरेगा के तहत निर्माण कार्यो में लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों अथवा जिलों से आयें मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया, जिसका निरीक्षण किया गया। मौका स्थल पर निर्माण कार्य पर लगे हुए मजदूरों को कार्य के दौरान पंचसुत्र का ध्यान रखनें की हिदायत दी गई। इस दौरान तहसीलदार खालवा श्री अतुलेश कुमार सिंह, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के. उइके भी मौजूद थे। 
भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्राम खेडी, पाडल्या, पटाजन के गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा पंचायत सचिवों एवं समिति प्रबंधकों को किसानों की सुविधा देखते हुये आवयक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गयें। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक संबंधित उपयंत्री एवं एपीओ मनरेगा भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान विभिन्न निर्माण स्थलों पर 80 से लेकर 110 तक मजदूर कार्य करते पाये गये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिंह द्वारा मजदूरों को समझाइश दी गई कि काम करने से कोरोना नही होता है बार बार हाथ साबुन से धोये दूरी बनाकर कार्य करें सेनेटाइजर का उपयोग करें। मॉस्क निःशुल्क पंचायत द्वारा दियें जायेंगे। खालवा जनपद क्षेत्र में शुक्रवार को कुल 5762 मजदूर कार्यरत थे, जिनमें से बाहर राज्य से अथवा अन्य जिलों पलायन से आये मजदूरों को काम दिया गया है तथा पलायन से अपने घरों को लौटे मजदूरों को अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने के निर्देश सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को दिये गये है।

No comments:

Post a Comment