AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 23 April 2020

उपार्जन केन्द्रों पर 31 मई तक और सौदा पत्रकों से 30 जून तक होगी खरीदी

उपार्जन केन्द्रों पर 31 मई तक और सौदा पत्रकों से 30 जून तक होगी खरीदी

खण्डवा 23 अप्रैल, 2020 - कोरोना की विपत्ति में सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूँ एवं अन्य रबी उपज खरीदने का काम शुरू किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मोबाइल संदेश में कहा है कि किसानों की सुविधा के लिये मंडियों के अलावा, सौदा पत्रक के माध्यम से कृषि उपज निजी खरीदी केन्द्रों एवं व्यापारियों को घर से बेचने की भी व्यवस्था की गयी है। मुख्यमंत्री ने किसानों से आग्रह किया है कि इन व्यवस्थाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें।
          मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों से कहा है कि चिंता न करें, सरकार आपकी उपज का एक-एक दाना खरीदेगी। उन्होंने कहा है कि 31 मई तक उपार्जन केन्द्रों पर गेहूँ की खरीदी होगी। साथ ही, सौदा पत्रक से 30 जून तक किसान अपनी फसल बेच पाएंगे। मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा है कि लॉकडाउन का पालन करें। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। गमछा तो हम रखते ही हैं, उसका मास्क के रूप में उपयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य है तो सब कुछ है।

No comments:

Post a Comment