AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 23 April 2020

मदिरा की अवैध बिक्री रोकने हेतु आबकारी विभाग कर रहा है कार्यवाही

मदिरा की अवैध बिक्री रोकने हेतु आबकारी विभाग कर रहा है कार्यवाही 

खण्डवा 23 अप्रैल, 2020 - खंडवा में लॉकडाउन के चलते विगत एक माह से मदिरा की सभी दुकाने बंद है, ऐसी परिस्थितियों मे अवैध मदिरा विक्रय करने वाले, मदिरा तस्कर सक्रिय हो गए हैं। खंडवा जिले में लॉक डाउन, कर्फ्यू  होने के बावजूद भी अवैध मदिरा के कारोबार मंे संलिप्त तस्करों द्वारा जिले में अवैध मदिरा विक्रय करने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने मदिरा की अवैध बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है। जिला आबकारी अधिकारी श्री व्ही. एस. सोलंकी ने बताया कि श्री मुकेश रणदा सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व मंे एक दल का गठन किया गया। यह दल जिले में अवैध मदिरा विक्रय की शिकायत पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। 
  इसी क्रम में गुरूवार को ग्राम सारोला निवासी अनिल पिता मोतीराम के कब्जे से 5 लीटर हाथभट्टी मदिरा, पार्वती बाई मोतीराम के कब्जे से 4 लीटर हाथ भट्टी मदिरा रुकमणी बाई पति शांतिलाल के कब्जे से 3 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम जामली गेट निवासी मुरली पिता श्याम के कब्जे से 8 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। ग्राम जामली गेट में ही नाले किनारे लावारिस स्थिति में 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 230 किग्रा महुआ लाहन जप्त किया गया। इन आरोपियों के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है जप्त मदिरा की  अनुमानित कीमत रुपये 27,500 के लगभग है। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मुकेश रणदा के साथ साथ श्री आर.पी. अहिरवार, श्री जे.एस. ठाकुर, आबकारी उप निरीक्षक, श्री शेरसिंह मोरे, श्री अंकित सोलंकी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment