AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 30 April 2020

कन्टेन्मेंट क्षेत्र के 700 घरों का किया गया सर्वे

कन्टेन्मेंट क्षेत्र के 700 घरों का किया गया सर्वे 

खण्डवा 30 अप्रैल, 2020 - कन्टेन्मेंट क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों की स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के दल गठित किए गए है। इन दलों द्वारा बुधवार व गुरूवार को शहर के परदेषीपुरा, दूध तलाई व बड़ाबम क्षेत्र के 700 घरों में जाकर परिवारजनों से चर्चा की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इन दलों में आषा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सुपरवाईजर, आर.बी.एस.के. चिकित्सक एवं आयुष चिकित्सक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शामिल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि बुधवार को स्क्रीनिंग दलों द्वारा परदेषीपुरा क्षेत्र में 201 तथा बडाबम क्षेत्र के 235 घरों में जाकर परिवारजनों से चर्चा की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। जबकि गुरूवार को परदेषीपुरा क्षेत्र के 470 व दूध तलाई क्षेत्र के 194 घरों का सर्वे किया गया।

No comments:

Post a Comment