AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 30 April 2020

कोविड वार्ड में ड्यूटी करके,वीडियो कॉल से परिवार के हालचाल जान लेते हैं

कोविड वार्ड में ड्यूटी करके,वीडियो कॉल से परिवार के हालचाल जान लेते हैं 

खण्डवा 30 अप्रैल, 2020 - नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण का खतरा पूरे विष्व में गहराया हुआ है। अधिकांष लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने घरों में कैद है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच रहकर उनका उपचार तो कर ही रहे है, सरकारी ड्यूटी के साथ साथ परिवार के प्रति जिम्मेदारी भी निभा रहे है। इन्हीं में से एक है खण्डवा मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉ. विशाल आहके जो कि गत 2 सप्ताह से लगातार जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी दे रहे हैं।
     डॉ. आहके बताते हैं कि कोविड केयर सेंटर में सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, इसलिए संक्रमण से बचाव का विषेष ध्यान रखना पड़ता है और परिवारजनों को संक्रमण से बचाने के उद्देष्य से जिला अस्पताल परिसर में ही रहकर ड्यूटी करना पड़ती है। डॉ. आहके ने बताया कि उनके विवाह को अभी मात्र 7 माह हुए हैं। उनकी पत्नी डॉ. अनीता आहके भी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अकोला में अपनी सेवाएं कोविड-19 में निरंतर दे रही है। डॉ. विषाल आहके ने बताया कि ड्यूटी के बाद जब भी समय मिलता है तो वीडिया कॉल करके अपने पत्नि एवं अन्य परिवारजनों से बातचीत कर हालचाल जान लेते है।

No comments:

Post a Comment