AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 23 April 2020

सुक्ता डेम से 30 अप्रैल तक किसानों को दिया जायेगा सिंचाई के लिए पानी

सुक्ता डेम से 30 अप्रैल तक किसानों को दिया जायेगा सिंचाई के लिए पानी

खण्डवा 23 अप्रैल, 2020 - भंगवत सागर सुक्ता परियोजना से कृषकों की मांग पर अरबी की फसल में एक पानी दिया जा रहा है, जो कि  गुरूवार से प्रारंभ कर आगामी 30 अप्रैल तक दिया जावेगा। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री जैन ने बताया कि वर्तमान में सुक्ता तालाब में 3.5 मीटर पानी है, जिसमें से 1.75 मीटर पानी कास्तकारों को दिया जावेगा तथा शेष पानी खंडवा शहर के पेयजल हेतु आरक्षित रखा जावेगा। कास्तकारों की मांग अनुसार लगभग 800 से 1000 हेक्ट. क्षेत्र के कास्तकार लाभांवित होगे। 

No comments:

Post a Comment