AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 28 April 2020

ड्यूटी के प्रति समर्पित कोरोना यौद्धाओं को सलाम

ड्यूटी के प्रति समर्पित कोरोना यौद्धाओं को सलाम

खण्डवा 28 अप्रैल, 2020 - कोविड-19 जैसी महामारी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी समर्पित होकर सेवाभाव से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है छैगांवमाखन विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य केन्द्र डाबी में पदस्थ ए.एन.एम. श्रीमती उमा सोनी, जिनकी कि सेवानिवृति जून माह में है। सेवानिवृत्ति से दो माह पूर्व भी श्रीमती सोनी पूरे समय समर्पित भाव से अपने कर्त्तव्य पर डटीं है। श्रीमती सोनी में अपने कर्त्तव्य के प्रति समर्पण का जज्बा ऐसा है कि उनके पैरों के घुटने मे तकलीफ होने के बावजूद भी घुटने पर पट्टी बांधकर अपनी ड्यूटी लगातार कर रही है। श्रीमती सोनी बगैर छुटटी मनाये रात दिन अपने क्षेत्र मे बाहर से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करने के साथ साथ टीकाकरण का कार्य भी लगातार कर रही है। इसके अलावा श्रीमती सोनी पर डाबी उप स्वास्थ्य केन्द्र के साथ साथ उपस्वास्थ्य केन्द्र निहालवाड़ी का भी प्रभार है, क्योंकि वहां की ए.एन.एम. प्रसूति अवकाश पर गई है। अतः दोनों उप स्वास्थ्य केन्द्रों के क्षेत्र के गांवों में कहीं से भी गांव में बाहर से किसी व्यक्ति के आने की सूचना आती है तो वह तुरन्त स्क्रीनिंग के लिए पहुंच जाती हैं।    
    इसी तरह उप स्वास्थ्य केन्द्र सिर्रा की ए.एन.एम. श्रीमती कंजुला पगारे की सेवानिवृति आगामी जुलाई माह में है। फिर भी 62 वर्ष की आयु में भी वह बिना कोई छुट्टी लिए लगातार पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी कर इस महामारी से बचने हेतु जनता को जागरूक कर रही है और जिले से बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच कर रही हैं। उनके इस जज्बे की जितनी प्रसंशा की जाए कम है। 

No comments:

Post a Comment