AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 3 April 2020

निःशुल्क भोजन के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 18002332797 पर फोन करें

निःशुल्क भोजन के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 18002332797 पर फोन करें

खण्डवा 3 अप्रैल, 2020 -  कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में किए गए लॉक डाउन से परेशान लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में जरूरतमंद प्रवासी, बेघर, बेसहारा व परेशान व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए टोल फ्री नम्बर 18002332797 जारी किया गया है। कोई भी व्यक्ति सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे के बीच इस नम्बर पर फोन लगाकर निःशुल्क भोजन की मांग कर सकता है। संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति द्वारा जारी निर्देश अनुसार सभी कलेक्टर्स से कहा गया है कि वे जिले में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे खाद्यान्न व भोजनों के पैकेट का वितरण भी इस टोल फ्री नम्बर पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर कर सकते है। भोजन राहत के लिए बनाई गई इस हेल्पलाइन को सीएम हेल्पलाइन से लिंक किया गया है। भोजन संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए अधिकतम 3 घण्टे की समय सीमा शासन द्वारा निर्धारित की गई है।

No comments:

Post a Comment