खण्डवा में महाशिवरात्रि पर कानून व्यवस्था के लिए अधिकारी तैनात
खण्डवा 18 फरवरी, 2020 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने आगामी दिनों में मनाए जाने वाले महाषिवरात्रि पर्व के दौरान खण्डवा शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी 20 से 23 फरवरी की अवधि के लिए लगाई गई है। खण्डवा शहर के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी खण्डवा श्री संजीव केषव पाण्डेय एवं तहसीलदार श्री प्रतापसिंह आगास्या रहेंगे। सिटी केातवाली थाना क्षेत्र के लिए श्री कुणाल अवास्या परिवीक्षाधीन नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाई गई है। एसडीएम श्री संजीव पाण्डे तथा तहसीलदार श्री प्रताप आगास्या सम्पूर्ण खण्डवा शहर में महाषिवरात्रि पर्व के दौरान भ्रमण कर कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे। हरसूद, पंधाना व पुनासा के एसडीएम अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगे।
No comments:
Post a Comment