AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 17 February 2020

ओंकारेश्वर में महाषिवरात्रि पर्व पर कानून व्यवस्था हेतु अधिकारी तैनात

ओंकारेश्वर में महाषिवरात्रि पर्व पर कानून व्यवस्था हेतु अधिकारी तैनात 

खण्डवा 18 फरवरी, 2020 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने आगामी दिनों में मनाए जाने वाले महाषिवरात्रि पर्व के दौरान ओंकारेष्वर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी 20 से 22 फरवरी की अवधि के लिए लगाई गई है। जारी आदेष अनुसार एसडीएम पुनासा डॉ. ममता खेड़े झूला पूल एवं मुख्य मंदिर में कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिष्चित करेंगी। डिप्टी कलेक्टर अषोक जाधव ओंकारेष्वर मंदिर की सीढ़ीयों से मंदिर के प्रवेष द्वार क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिष्चित करेंगे। 
 इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर सुश्री आरती सिंह गोमुख घाट व नाव घाट, कोटि तीर्थ घाट क्षेत्र में, अषोक मिश्रा नायब तहसीलदार नागर घाट व अभय घाट क्षेत्र में, नायब तहसीलदार श्री विजय सेनानी बड़ा चौक से गुरूद्वारा के बीच के क्षेत्र में , नायब तहसीलदार श्री नीतिन चौहान झूला पुल से गजानंद आश्रम, ब्रम्हपुरी घाट व मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिष्चित करेंगे। इसके अलावा उदय मण्डलोई नायब तहसीलदार सिंहस्थ द्वार से पुराने बस स्टेण्ड तथा पुराना बस स्टेण्ड से जेपी चौक के बीच के क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिष्चित करेंगे। श्री रामलाल पगारे नायब तहसीलदार को ममलेष्वर मंदिर , सहदेव मौरे नायब तहसीलदार को बजरंग मूर्ति से मंदिर की सीढि़यों के क्षेत्र में, अखिलेष सिंह तहसीलदार खालवा को केवलराम घाट, कविता सोलंकी नायब तहसीलदार को ओंकार घाट, नायब तहसीलदार भावना रावत को संगम घाट क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिष्चित करेंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नगर के सभी घाटों पर साफ सफाई व पेयजल की व्यवस्था तथा प्रकाष व पार्किंग की व्यवस्था के संबंध में आव्हान किया गया है। जनपद पंचायत पुनासा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ड्यूटी खेडीघाट के समक्ष मोरटक्का क्षेत्र में लगाई गई है। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी एसडीएम पुनासा डॉ. ममता खेड़े रहेंगी। तहसीलदार पुनासा श्रीमती सीमा कनेष की ओंकारेष्वर शहर में यातायात प्रबंधन के लिए ड्यूटी लगाई गई है। 

No comments:

Post a Comment