एलोपेथिक दवाईयों व सौंदर्य प्रसाधनों की जांच के लिए जांच दल गठित
खण्डवा 3 फरवरी, 2020 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिले में गैर कानूनी तरीके से बिना लायसेंस के एलोपेथिक दवाईयों तथा सौंदर्य प्रसाधन सामग्री विक्रय पर रोक लगाने के लिए इन विक्रेताओं के संस्थानों के निरीक्षण में औषधि निरीक्षक के सहयोग के लिए तहसीलवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। गठित दलों में खण्डवा तहसील के लिए तहसीलदार खण्डवा श्री प्रताप आगास्या, नगर निरीक्षक पुलिस श्री बी.एल. मण्डलोई, औषधि निरीक्षक श्री मंजित झामले, चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेष सोनी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री रोहित देवल, सहायक पषु चिकित्सक श्री नीरज कुमुद को शामिल किया गया है।
इसके अलावा हरसूद तहसील के लिए गठित दल में तहसीलदार हरसूद श्रीमती स्वाति मिश्रा, नगर निरीक्षक पुलिस श्री नलीन बुदोलिया, औषधि निरीक्षक श्री मंजित झामले, चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेष जैन, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री चन्द्रषेखर बारोड, सहायक पषु चिकित्सक श्री अनिल अरगर को शामिल किया गया है। तहसीलदार पंधाना श्रीमती विजय कुमार सेनानी, नगर निरीक्षक पुलिस श्री जे.यू. सिद्दिकी, औषधि निरीक्षक श्री मंजित झामले, चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय पाराषर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री निषात सावनेर, सहायक पषु चिकित्सक श्री कड़वा चौहान को शामिल किया है।
तहसीलदार पुनासा श्रीमती सीमा मौर्य, नगर निरीक्षक पुलिस श्री गणपत कनेल, औषधि निरीक्षक श्री मंजित झामले, चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.एस. सेंधव, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुनील नागराज, सहायक पषु चिकित्सक श्री अनिल डाबर को शामिल किया गया है। नायब तहसीलदार खालवा श्री अथिलेष कुमार सिंह, नगर निरीक्षक पुलिस श्री के.एस. रावत, औषधि निरीक्षक श्री मंजित झामले, चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कटारिया, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा, सहायक पषु चिकित्सक श्री हर्षित डाबर को शामिल किया गया है।
No comments:
Post a Comment