जिला अस्पताल में 255 मरीजों के नेत्रों की जांच की गई
खण्डवा 3 फरवरी, 2020 - अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत् सोमवार को जिला अस्पताल खंडवा में नेत्र जांच षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में विभिन्न ग्रामों से आये 255 मरीजों की जांच की गई। जांच के दौरान मोतियांबिन्द के 107 मरीज पाये गये जिन्हें लेंस प्रत्यारोपण के लिए वाहन के द्वारा चौईथराम नेत्रालय इन्दौर भेजा गया। षिविर में सभी मरीजों की जांच डॉक्टर आनन्द ओनकर, नेत्र चिकित्सा सहायक एमसी हरिनखेड़े, के.के. साठे, पी तिरोले, अनूप जोषी ने किया। साथ जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं का सहयोग रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. एस. चौहान ने बताया कि जिनके ऑपरेषन किए जायेंगे उन मरीजों के ठहरने, भोजन, पानी की निःषुल्क सुविधा रहेगी व ऑपरेषन निःषुल्क किया जावेगा और ऑपरेषन के पश्चात् उन्हें वाहन द्वारा घर तक पहुंचाया जाता है।
No comments:
Post a Comment