किसानों को फसल ऋण माफी योजना के तहत ‘किसान सम्मान ताम्रपत्र‘ दिए जायेंगे
खण्डवा 15 फरवरी, 2019 - प्रदेश सरकार ने किसानों के फसल ऋण माफी के लिए जय किसान फसल ऋण माफी योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत 22 फरवरी से किसानों के ऋण माफी संबंधी स्वीकृति पत्र जारी किए जायेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 22 फरवरी को रतलाम में किसानों को फसल ऋण माफी संबंधी किसान सम्मान ताम्रपत्र वितरित करेंगे। प्रमुख सचिव कृषि श्री राजेश राजोरा द्वारा जारी पत्र के अनुसार 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच प्रदेश की सभी तहसीलों में फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरण हेतु किसान सम्मेलन आयोजित किए जायेंगे। इन कार्यक्रमों में जिले के प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। चालू ऋण खातों के किसानों को किसान सम्मान ताम्रपत्र प्रदान किए जायेंगे। जबकि कालातीत ऋण माफी प्रकरणों में फसल ऋण माफी पत्र वितरित किए जायेंगे। जो किसान इन कार्यक्रमों में ताम्रपत्र व ऋण माफी प्रमाण पत्र लेने के लिए उपस्थित नही हो सकेंगे, उन्हें यह प्रमाण पत्र उनके घर पहंुचाने की व्यवस्था की जायेगी।
No comments:
Post a Comment