AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 15 February 2019

राजस्व शिविर 21 व 22 फरवरी को आयोजित होंगे

राजस्व शिविर 21 व 22 फरवरी को आयोजित होंगे

खण्डवा 15 फरवरी, 2019 - नागरिकों की राजस्व विभाग संबंधी समस्याओं के निराकरण के उद्देष्य से जिले के सभी टप्पा व तहसीलों की एक-एक ग्राम पंचायतों में 21 व 22 फरवरी को दो दिवसीय राजस्व षिविर आयोजित किए जायेंगे। ये राजस्व शिविर खण्डवा राजस्व अनुविभाग के ग्राम अमोदा व बामंदा , बल्दुबा डोंगरी व छैगांवमाखन क्षेत्र के बामझर में आयोजित होंगे। इसके अलावा पंधाना क्षेत्र के ग्राम घाटीखास, पुनासा क्षेत्र के माकड़कक्ष , मूंदी क्षेत्र के ग्राम गोलाड़िया, मांधाता क्षेत्र के मोरटक्का व बड़नगर तथा हरसूद तहसील के भंवरली, किल्लौद क्षेत्र में झिंगाधड एवं खालवा क्षेत्र में करवानी में भी राजस्व शिविर आयोजित होंगे। ये सभी दो दिवसीय राजस्व शिविर 21 एवं 22 फरवरी को ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किए गए है। सभी राजस्व अधिकारियों को इन शिविरों में उपस्थित रहकर ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कहा गया है। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इन षिविरों के प्रचार प्रसार के लिए संबंधित ग्राम में षिविर आयोजन के एक-दो दिन पूर्व मुनादी कराने तथा षिविर में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बेनर पोस्टर छपवाकर षिविर स्थल पर लगवाने के निर्देष दिए है। उन्होंने बताया कि षिविरों में अविवादित नामांतरण व बटवारा, ग्राम पंचायत के जन्म मृत्यु रजिस्टर से फौती सूची प्राप्त कर फौती नामांतरण की कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि इन षिविरों में नक्षा तरमीम के प्रकरणों का शत प्रतिषत निराकरण किया जायेगा। साथ ही राजस्व न्यायालयों के आदेषो का राजस्व अभिलेखो में शत प्रतिषत इन्द्राज किया जायेगा। इस दौरान अर्थदण्ड वसूली की कार्यवाही भी की जायेगी। प्रत्येक गांव में बी-1 का वाचन भी षिविर से पूर्व किया जायेगा तथा प्राप्त प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। षिविर में सीमांकन व कब्जे संबंधी आवेदनों का निराकरण किया जायेगा एवं शासकीय परिसम्पत्तियों को खसरे पर इन्द्राज किया जायेगा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि षिविर में कृषकों के कम्प्यूटरीकृत खातों में आधार नम्बर दर्ज किया जायेगा तथा डायवर्सन प्रकरणों का निराकरण, वन अधिकार पट्टों का वितरण, निःषुल्क भु अधिकार पुस्तिका का वितरण, बीपीएल संबंधी आवेदनों का निराकरण, वास स्थान दखल रहित भूमि के पट्टों का वितरण , जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाईन के आवेदनों का निराकरण भी इन षिविरों में होगा। 

No comments:

Post a Comment