AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 15 February 2019

फसल ऋण माफी संबंधी कार्यक्रम 22 फरवरी से तहसील स्तर पर होंगे

फसल ऋण माफी संबंधी कार्यक्रम 22 फरवरी से तहसील स्तर पर होंगे

खण्डवा 15 फरवरी, 2019 - मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती ने सभी कलेक्टर्स व संभागायुक्तों से कहा है कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अन्तर्गत प्रमाण-पत्र वितरण का कार्य 22 फरवरी से आरंभ होगा। यह प्रक्रिया एक हफ्ते के अन्दर पूर्ण कर ली जाएगी। ऋण माफी संबंधी समस्त कार्यक्रम तहसील स्तर पर आयोजित किए जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ भी तहसील स्तरीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्य सचिव श्री मोहन्ती मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस में कमिशनर्स तथा कलेक्टर्स को सम्बोधित कर रहे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंस में युवा स्वाभिमान योजना, किसान सम्मान निधि योजना तथा अन्य समसामयिक गतिविधियों की समीक्षा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा प्रमुख सचिव सहकारिता ने योजना के क्रियान्वयन के संबंध में व्यवस्थागत दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान खण्डवा कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कान्फे्रंस कक्ष में कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले, जिला पंचायत के सीईओ श्री डी.के. नागेन्द्र, सहायक कलेक्टर डाॅ. सौरभ सोनवणे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 
मुख्य सचिव श्री मोहंती ने बताया कि युवा स्वाभिमान योजना के संबंध में जानकारी दी गई की 21 से 30 वर्ष आयु समूह के बेरोजगार युवकों को एक वर्ष में 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश्य से आरंभ  इस योजना में 12 फरवरी से पंजीयन शुरू हुआ है। अब तक 14 हजार युवाओं द्वारा पंजीयन करवाया गया है। नगरीय निकायों द्वारा 21 फरवरी से दस दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ किया जायेगा। कौशल विकास केन्द्रों में यह प्रशिक्षण 6 मार्च से प्रशिक्षण प्रक्रिया आरंभ होगी। नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में तीन सदस्यीय निगरानी समिति गठित की जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को 22 मार्च को स्टायपेंड का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए कौशल विकास केन्द्रों में न्यूनतम 70 प्रतिशत उपस्थिति और नगरीय निकायों के कार्य दिवस में न्यूनतम 33 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी।

No comments:

Post a Comment