राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी चयनित
खण्डवा 8 दिसम्बर ,2015 - जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ने बताया कि भोपाल मंे 10 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता के लिए खण्डवा जिले से 8 खिलाडि़यों का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि बॉलीवाल प्रतियोगिता के लिए खण्डवा जिले से श्री सिद्धार्थ हिरामनी, खो-खो प्रतियोगिता के लिए वैष्णवी सबकाले व प्रियांषी गुप्ता का चयन हुआ है। इसके अलावा बॉलीवाल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में यामिनी मुसले एवं दिव्यानी सिंह, खो-खो बालक वर्ग में आयुष भावसार, ऐथेलेटिक्स बालिका वर्ग में रीनू , कनेष एवं कुमकुम दाड़कर का चयन हुआ है।
No comments:
Post a Comment