AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 15 December 2015

होमगार्ड का 69वां स्थापना दिवस मनाया गया

होमगार्ड का 69वां स्थापना दिवस मनाया गया
डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट सहित कुल 30 लोगों ने किया रक्तदान



खण्डवा 15 दिसम्बर ,2015 -  होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा का 69वां स्थापना दिवस आज मनाया गया। इस अवसर पर होमगार्ड लाईन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने परेड की सलामी ली तथा उपस्थित नगर सैनिको को स्थापना दिवस की बधाई दी तथा कहा कि नगर सैनिको द्वारा प्राकृतिक आपदाओं के साथ साथ रेल व बस दुर्घटनाओं में सराहनीय कार्य किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय नागरिकों की जान बचाने से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नही हो सकता। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट श्री महेष हनोतिया ने होमगार्ड के महानिदेषक श्री मैथलीषरण गुप्त के संदेष का वाचन किया। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने इससे पूर्व परेड का निरीक्षण कर परेड कमाण्डर से परिचय प्राप्त किया। 
कार्यक्रम में आपदा के समय घरेलू साधनों से निर्मित बाढ़ से बचाव के कृतिम उपकरणों का प्रदर्षन किया गया। साथ ही होमगार्डस के द्वारा रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट श्री हनोतिया तथा स्वयंसेवी, सिविल डिफेन्स वालिन्टियर के 29 जवानों के द्वारा रक्तदान किया गया। जिसमें 30 यूनिट रक्त जिले के शासकीय चिकित्सालय के ब्लडबैंक में जमा कराया गया। रक्तदान करने वाले युवाओं को सेवफल, दूध तथा ज्यूस दिया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री शेष नारायण तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment