AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 30 December 2015

सीईओ श्री तोमर ने बेडीयांव व जसवाड़ी में निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

सीईओ श्री तोमर ने बेडीयांव व जसवाड़ी में निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण 
लापरवाही कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही के दिये निर्देष
 


खण्डवा 30 दिसम्बर ,2015 - सीईओ जिला पंचायत श्री अमित तोमर ने बुधवार को ग्राम पंचायत बेडियांव एवं जसवाड़ी का भ्रमण कर मनरेगा योजना के कार्यो एवं स्कूलों का निरीक्षण किया गया। श्री तोमर द्वारा मनरेगा योनांतर्गत ग्राम पंचायत बेडियांव में बनाये जा रहे परकोलेषन टेंक निर्माण कार्य निरीक्षण किया गया कार्य की प्रगति कम पायी गयी जिस कारण कार्यो में सुधार लाने के निर्देष संबंधित सचिव को दिये गये साथ ही कार्यस्थल पर कार्य से संबंधित सूचना पटल लगाने के निर्देष भी दिये गये। 
सीईओ जिला पंचायत श्री अमित तोमर द्वारा ग्राम पंचायत बेडियाव एवं जसवाडी के प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल का निरिक्षण किया गया। इस दौरान श्री तोमर द्वारा विभिन्न कक्षाओ में जाकर अंग्रेजी, गणित एवं संस्कृत विषय से संबंधित सवाल छात्रो से पूछे गये दोनो ग्राम पंचायतो की विभिन्न शालाओ में प्राईवेट बीटीआई कालेज की छात्राए ट्रेनिंग हेतु पढाने आई थी परन्तु जब सीईओ जिला पंचायत द्वारा उनसे साधारण गणित एवं अंग्रेजी के सवाल पूछे गये तब वे उत्तर नही दे पाई जिसके चलते ग्राम पंचायत बेडि़याव में प्राथमिक शाला की 4 बीटीआई छात्राओं एवं माध्यमिक शाला की 4 बीटीआई छात्राओं को अनुभव प्रमाण पत्र जारी न किये जाने के निर्देष संबंधित शालाओ के प्रिंसिपल को दिये गये।  बीटीआई छात्रा पायल द्वारा पूछे गये समस्त सवालो के सही उत्तर दिये जाने के कारण उसका अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देष भी दिये गये। 
सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर ने गांव की शालाओ में मध्यान्ह भोजन का निरिक्षण भी किया । इस दौरान ग्राम पंचायत बेडि़यांव की शालाओ में कार्यरत साई स्वयं सहायता समूह द्वारा भोजन मेनु अनुसार नही बनाया जा रहा था इसी प्रकार ग्राम पंचायत जसवाडी की शालाओ में कार्यरत नारायण स्वयं सहायता समूह एवं संत सिंगाजी स्वयं सहायता समूह द्वारा भी मध्यान्ह भोजन मेनु अनुसार नही बनाया जा रहा था इन सभी स्वयं सहायता समूह के विरूद्ध नोटिस जारी किये जाने के निर्देष मध्यान्ह भोजन के प्रभारी अधिकारी को दिये गये। हायर सेकेण्डरी स्कूल जसवाडी की प्रिंसिपल श्रीमती संध्या दुबे बिना संक्षम अधिकारी की अनुमति के अनुपस्थित पाई गई अतः इनके विरूद्ध भी नोटिस जारी करने के निर्देष सीईओ जिला पंचायत के द्वारा दिये गये। भ्रमण के दौरान डाईट प्रिंसिपल श्री भालेराव, परियोजना अधिकारी श्री प्रमोद त्रिपाठी, वरिष्ठ डाटा मेनेजर श्री राजेन्द्र डोडवे उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment