AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 13 December 2015

जनसम्पर्क की प्रचार सामग्री व ‘‘आगे आयें लाभ उठायें‘‘ पुस्तकें वितरित

जनसम्पर्क की प्रचार सामग्री व ‘‘आगे आयें लाभ उठायें‘‘ पुस्तकें वितरित


खण्डवा 13 दिसम्बर ,2015 - मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के षिक्षा सत्र की नियमित कक्षा खण्डवा जनपद की उत्कृष्ठ विद्यालय में प्रत्येक सप्ताह की तरह इस रविवार भी संपन्न हुई उक्त कक्षा में जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री सचिन षिम्पी ने मध्य प्रदेष जनसम्पर्क के द्वारा उपलब्ध कराया गया साहित्य विद्यार्थियों को वितरित किया। पुस्तकें और ब्रोषर्स में आगे आएं लाभ उठायंे, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, पढ़ने लिखने का अनुसूचित जाति हेतु बेहतर परिवेष, अनुसूचित जाति विकास प्रोत्साहन और पुरूस्कार तथा प्रदेष सरकार की उपलब्धियों के 10 वर्ष सम्मिलित थे। द्वारका प्रसाद पाठक ने बाल विकास सुरक्षा एवं षिक्षा तथा त्रैमासिक परीक्षा पर विद्यार्थियों का मार्गदर्षन किया। अंजली गुप्ता ने संचार व विकास के लिए जीवन कौषल षिक्षा विषय पर विषय का माडल प्रष्न पत्र विद्यार्थियों को माडल प्रष्न पत्र हल कराया गया। भावना गौड़ ने नेतृत्व विकास पर विद्याथियों का मार्गदर्षन किया। आषीष पटेल ने विकास मुद्दे एवं समस्याएं विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। जिला समन्वयक ने आज खण्डवा सहित छैगांवमाखन व पंधाना में शासकीय योजनाओं की जानकारी का प्रपत्र विद्यार्थियों को उपलब्ध कराते हुए उन्हंे गांवो में इसकी पड़ताल तथा लोगों को प्रोत्साहित करने का आव्हान किया। कार्यक्रम कक्षा का संचालन विकासखण्ड समन्वयक दीपक जगताप ने किया।

No comments:

Post a Comment