AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 17 December 2015

पल्स पोलियो अभियान संबंधी कार्यशाला सम्पन्न

पल्स पोलियो अभियान संबंधी कार्यशाला सम्पन्न

खण्डवा 17 दिसम्बर ,2015 -  राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान प्रथम चरण 17 से 19 जनवरी 2015 के लिए गुरूवार को जिला अस्पताल के सभाकक्ष में शहरी क्षेत्र नोडल अधिकारी, बीएमओ, बीईई, बीपीएम तथा बीसीएम की दिवसीय कार्यशाला  का आयोजन किया गया। सर्वथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने अभियान पर प्रकाश डालते हुए शहरी नोडल अधिकारी एवं बीएमओ को निर्देश दिये किं जन्म से 5 वर्ष तक का कोई बच्चा पोलियो वैक्सीन से वंचित न हो इस हेतु सूक्ष्म कार्ययाजना बनावे । 
क्षेत्रीय सर्वेलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. अविनाश करेने व्दारा आगामी जनवरी माह में होने वाले पल्स पोलियो अभियान के लिए प्रजेंटेशन के माध्यम से माईक्रोप्लान बनाने के लिए विस्तृत रूप से बताया गया, मजरे-टोले, ईट भट्टे  स्थलों पर एक-एक घर को सम्मिलित कर माईक्रोप्लान तैयार किया जावें इस हेतु खण्ड स्तर पर दिये जाने वाले  प्रशिक्षण  गुणवत्ता पूर्ण दिये जावें । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राकेश खेड़े व्दारा बताया किं जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों पोलियो वैक्सिन दिया जाना है इन बच्चों की जानकारी के लिए आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को गुणवता पूर्ण प्रशिक्षण दिया सुनिश्चित किया जावें । अभियान का द्वितीय चरण 22 से 24 फरवरी 2016 को होगा । कार्यशाला में विभागीय कार्यक्रम अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे । 

No comments:

Post a Comment