AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 11 December 2015

कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिये किसानों को कराना होगा पंजीयन

कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिये किसानों को कराना होगा पंजीयन 

खण्डवा 11 दिसम्बर ,2015 - किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग से वर्ष 2015-16 में कृषि यंत्र टेªक्टर एवं पावर टिलर सभी प्रकार की शक्ति चालित एवं स्वचालित कृषि यंत्र विद्युत एवं डीजल पंप एवं सिंचाई उपकरणों, ड्रिप एवं स्पिं्रकलर सिंचाई पाइपलाइन योजना प्रावधान अनुसार पर अनुदान प्राप्त करने हेतु एम.पी.स्टेट एग्रो इण्ड डेव्ह. कार्पोरेषन की वेवसाइट ूूूwww.mpstateagro.nic.in पर फारमर्स ट्रेकिंग सिस्टम लिंक उपलब्ध है।
      उपसंचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे ने जिले के समस्त कृषकों को विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु समझाईश देते हुए बताया कि कृषक भाई पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन हेतु पासपोर्ट सााइज फोटो , खसरे  की  फोटोकापी ,बैक पासबुक के प्रथम पेज की फोटोकापी जिसमें कृषक का नाम, बैंक का नाम, खाता क्रमांक, शाखा का नाम  तथा आई. एफ. एस. सी.कोड स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिये इसके अलावा आधार कार्ड या वोटर आई डी कार्ड अथवा वैध ड्रायविंग लायसेंस की फोटो कापी की आवष्यकता पंजीयन हेतु अनिवार्य है। पंजीयन हेतु आवष्यक दस्तावेजों की स्केन कॉपी तैयार रखें। वेवसाइट खुलने पर उपलब्ध लिंक मध्यप्रदेष फारमर्स टेªकिंग सिस्टम में क्लिक करें तथा पंजीयन हेतु विकल्प चुनें तथा नवीन पंजीयन को क्लिक करें पंजीयन  हेतु आवष्यक दस्तावेंजों की स्केन कापी तैयार रखें । इसके अलावा ड्राप डाउन मैनु की सहायता से योजना का चुनाव करें। इसके बाद अपना जिला, वर्ग, लिंग को सिलेक्ट करें। सभी दस्तावेज सफलता पूर्वक अपलोड होने पर सबमिट पर क्लिक करें। पंजीयन सफलता पूर्वक होने पर कृषक के मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस. प्राप्त होगा।

1 comment:

Vinod chouhan recoding studio gudi said...

Sir panjiyan kab se panjiyan ho rah h

Post a Comment