AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 14 December 2015

ओंकारेष्वर में सिंहस्थ संबंधी कार्यो का निरीक्षण किया कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने

ओंकारेष्वर में सिंहस्थ संबंधी कार्यो का निरीक्षण किया कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने



खण्डवा 14 दिसम्बर ,2015 -  आगामी अप्रैल व मई माह में उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ के दौरान ओंकारेष्वर आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए ओंकारेष्वर में संचालित विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा आज कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने की। उन्हांेने ओंकारेष्वर क्षेत्र का दौरा कर यात्रियों की सुविधा के लिए जिन स्थानों पर सुविधा घर, शौचालय, स्नानागार, यात्री प्रतिक्षालय, आदि का निर्माण कार्य देखा तथा मोरटक्का से ओंकारेष्वर के बीच लगभग अनेको स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था व तीर्थ यात्रियों के लिए पेयजल सुविधा के लिए संचालित कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देष लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्य पालन यंत्रीयों को दिए। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सभी कार्य हर हाल में फरवरी माह से पूर्व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की हिदायत संबंधी अधिकारियों को दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, एसडीएम पुनासा सुश्री जानकी यादव, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन श्री आर.के. शर्मा, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने ओंकारेष्वर में मार्गो के आसपास हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देष एसडीएम व तहसीलदार को दिए ताकि सिंहस्थ के दौरान मार्गो पर आने जाने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध रहे। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने ओंकारेष्वर बस स्टेण्ड पर  शौचालयों का निर्माण कराने, सूचना केन्द्र व मेडिकल केम्प स्थापित करने के निर्देष भी दिए। 
नर्मदा नदी पर निर्मित हो रहे घाट निर्माण कार्य का किया अवलोकन
      कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने भ्रमण के दौरान मोनी बाबा आश्रम एवं मार्कण्डेय आश्रम के पास से पहाड़ी काट कर निर्मित की जा रही सड़क एवं पुल निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने श्मषान मार्ग के निर्माण तथा वहां स्ट्रीट लाईट लगवाने के निर्देष भी दिए। उन्होंने नागर घाट के पास लगभग 2 करोड़ रूपये की लागत से जलसंसाधन विभाग द्वारा निर्मित कराये जा रहे घाट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन को घाट तक आने जाने के लिए मार्ग तैयार करने के निर्देष भी दिए। कार्यपालन यंत्री श्री शर्मा ने इस दौरान उन्हें बताया कि लगभग 3.79 करोड़ रूपये लागत से नर्मदा नदी के बायीं तरफ ब्राहमण घाट के पास नया घाट निर्मित किया जायेगा। इसके अलावा नदी के दायीं लगभग 2 करोड़ रूपये लागत से ओंकार घाट के पास एवं लगभग 2.65 करोड़ रूपये लागत से संगम स्थल के पास घाट निर्मित किया जा रहा है ताकि सिंहस्थ के दौरान आने वाले श्रृद्धालुओं को कोई परेषानी न हो।  

No comments:

Post a Comment