AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 17 December 2015

उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों को दिया जा रहा है प्रषिक्षण

उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों को दिया जा रहा है प्रषिक्षण

खण्डवा 17 दिसम्बर ,2015 -  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित उचित मूल्य की दुकानांे से उपभोक्ताओं को अब पीओएस मषीन पर अंगूठा लगाकर खाद्यान्न व अन्य सामग्री दी जाएगी। इस व्यवस्था से सही उपभोक्ताओं को ही सामग्री प्रदाय की जा सकेगी एवं सामग्री वितरण में होने वाली अनियमितताओं को रोका जा सकेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों को मषीन संचालन के संबंध में प्रषिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रषिक्षण जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक रामेष्वर रोड खण्डवा के सभाकक्ष में विकासखण्डवार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खण्डवा नगरीय एवं ग्रामीण तथा छैगांवमाखन विकासखण्ड के संचालकों का प्रषिक्षण आयोजित हो चुका है। पंधाना व पुनासा विकासखण्ड के साथ साथ ओंकारेष्वर, मूंदी, पंधाना व पुनासा नगर पंचायत क्षेत्र के संचालकों को 18 दिसम्बर को, हरसूद, बलड़ी व खालवा क्षेत्र के संचालकों को 19 दिसम्बर को यह प्रषिक्षण दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment