AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 December 2015

राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना से अऋणी कृषक लंे अधिक से अधिक लाभ

राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना से अऋणी कृषक लंे अधिक से अधिक लाभ

खण्डवा 23 दिसम्बर ,2015 -  राज्य में किसानों के हित के लिये शासन द्वारा राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है। किन्तु बहुत कम अऋणी कृषक ही राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना का लाभ ले रहे है। उप संचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे ने बताया कि वर्तमान मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये कृषकों का जोखिम कम रहें इस संबंध में शासन द्वारा अऋणी कृषकों को योजना का लाभ देने हेतु शासन ने निर्णय लिया है कि समस्त बैंक शाखाओं, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा अऋणी किसानों से राजस्व अभिलेख एवं बोनी का प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रीमियम जमा करें। कृषकों को लाभ दिलाये जाने हेतु इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। राष्ट्रीय कृषि बीमा योजनान्तर्गत अऋणी किसानों के लिये प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। समस्त अऋणी कृषक भाईयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से जुड़कर समय पर प्रीमियम जमा कर इसका लाभ लेवें।

No comments:

Post a Comment