AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 26 December 2015

लोकसेवा प्रबंधन के तहत लगभग 6.86 लाख नागरिकों को दी गई सेवाएं

सुषासन दिवस पर विषेष
लोकसेवा प्रबंधन के तहत लगभग 6.86 लाख नागरिकों को दी गई सेवाएं

खण्डवा 26 दिसम्बर ,2015 - राज्य सरकार ने प्रदेष में सुषासन स्थापित करने तथा नागरिकों के आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के उद्देष्य से लोकसेवा गारंटी कार्यक्रम लागू किया है। इसके तहत शामिल सभी सेवाओं को नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए समय सीमा निर्धारित है। इस निर्धारित समय सीमा मंे जानकारी उपलब्ध न कराने पर दोषी अधिकारी को अर्थदण्ड से दण्डित करने का भी प्रावधान किया गया है। लोकसेवा प्रबंधन विभाग के जिला प्रबंधक श्री शैलेन्द्र जादम ने बताया कि प्रदेष सरकार ने 23 विभागों की 163 सेवाओं को समय सीमा में उपलब्ध कराने के लिए अधिसूचित कर दिया है। इनमें से 14 विभागों की सेवाएं ऑनलाईन उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल द्वारा प्रति सप्ताह उपलब्ध कराई गई सेवाओं व प्राप्त आवेदनों के बारे में नियमित समीक्षा की जाती है। श्री जादम ने बताया कि जिले में 686752 आवेदन लोकसेवा गारंटी के तहत प्राप्त हुए, जिनमें से 595164 आवेदकों को सेवाएं उपलब्ध कराई गई, 91588 आवेदन अपात्रता के कारण अमान्य किए गए। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सामान्य प्रषासन विभाग से संबंधित 424353 आवेदकों को सेवाएं उपलब्ध कराई गई, 21198 आवेदन अपात्रता के कारण अमान्य किए गए। राजस्व विभाग से संबंधित 147665 आवेदकों को सेवाएं उपलब्ध कराई गई, 3464 आवेदन अपात्रता के कारण अमान्य किए गए। शहरीय विकास विभाग से संबंधित 860 आवेदकों को सेवाएं उपलब्ध कराई गई, 10014 आवेदन अपात्रता के कारण अमान्य किए गए। सामाजिक न्याय विभाग से संबंधित 6447 आवेदकों को सेवाएं उपलब्ध कराई गई, 691 आवेदन अपात्रता के कारण अमान्य किए गए। कृषि विभाग से संबंधित 1720 आवेदकों को सेवाएं उपलब्ध कराई गई, 95 आवेदन अपात्रता के कारण अमान्य किए गए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित 3601 आवेदकों को सेवाएं उपलब्ध कराई गई, 54212 आवेदन अपात्रता के कारण अमान्य किए गए। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 188 आवेदकों को सेवाएं उपलब्ध कराई गई, 8 आवेदन अपात्रता के कारण अमान्य किए गए। श्रम विभाग से संबंधित 2365 आवेदकों को सेवाएं उपलब्ध कराई गई, 664 आवेदन अपात्रता के कारण अमान्य किए गए। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से संबंधित 2832 आवेदकों को सेवाएं उपलब्ध कराई गई, 272 आवेदन अपात्रता के कारण अमान्य किए गए। उर्जा विभाग से संबंधित 4654 आवेदकों को सेवाएं उपलब्ध कराई गई, 940 आवेदन अपात्रता के कारण अमान्य किए गए। 

No comments:

Post a Comment