AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 26 December 2015

जय किसान जय विज्ञान कार्यक्र्रम अन्तर्गत कृषक सम्मेलन सम्पन्न

जय किसान जय विज्ञान कार्यक्र्रम अन्तर्गत कृषक सम्मेलन सम्पन्न


खण्डवा 26 दिसम्बर ,2015 - 23 से 29 दिसम्बर तक के सप्ताह को जय किसान जय विज्ञान सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, भगवंतराव मंडलोई कृषि महाविद्यालय, खण्डवा द्वारा सांसद आदर्ष ग्राम आरूद में कृषक सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महाजन उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत पंधाना तथा विषेष अतिथि श्री पन्नालाल, सरपंच आरूद, श्री मंगलेष, उप सरपंच, श्री गेदालालजी, श्री षिवनारायएा जी थे।  बी.एम. कृषि महाविद्यालय, खण्डवा की अधिष्ठाता डा. मृदुला बिल्लौरे के मार्गदर्षन में इस सम्मेलन में सामयिक तकनीकी सलाह के साथ ही कृषिगत समस्याओं के निराकरण एवं मृदा में पोषक तत्व प्रबन्धन, दूधारू पषुओं में स्वास्थ्य सुरक्षा व दूध बढानें हेतु पोषण आहार, अरबी, टमाटर की देखभाल, जैविक खेती, आदि विषयों पर  कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा. डी. के.वाणी, डा. रूपेष जैन, डा. वाय.के.ष्षुक्ला, डा. एम.के.गुप्ता एवं डा. रष्मि षुक्ला द्वारा तकनीकी मार्गदर्षन दिया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महाजन ने कृषकों का आव्हान किया कि वे कृषि वैज्ञानिकों द्वारा समय-समय दी जा रही तकनीकी सलाह व आदानों का सदुपयोंग कर अपनी व ग्राम की समद्धि बढानें में योगदान दें। उन्होने खेती में बढ रहे वायरस प्रकोप से बचने के लिए व्यापक रूप से सम्यक प्रयास की जरूरत बतलाई। श्री पन्नालाल, सरपंच नें किसान को विज्ञान से जोड़ने की इस पहल का स्वागत किया व कृषि में विज्ञान के समावेष को प्रगति का द्योतक निरूपित किया। श्री मंगलेष, उपसरपंच ने कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रयासें की सराहना की। श्री षिवनारायण, प्रगतिषील कृषक नें वैज्ञानिक सलाह को समय पर कृषकों तक पहुॅचानें की आवष्यक बतलाया।
इससे पूर्व कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्डवा के प्रमुख डा.डी.के.वाणी ने स्वागत भाषण  देते हुए सभी अतिथियों का सत्कार किया एवं आरूद में किये जा रहे प्रषिक्षण व प्रदर्षन  कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया। डा. एम.के.गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं तथा डा. रूपेष जैन ने आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment