AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 8 December 2015

आधार पंजीयन संबंधी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन 10 दिसम्बर तक करें

आधार पंजीयन संबंधी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन 10 दिसम्बर तक करें

खण्डवा 8 दिसम्बर ,2015 - जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी खण्डवा में आधार किट पर कार्य करने हेतु ऑपरेटरों की परीक्षा का आयोजन आगामी सप्ताह में होना प्रस्तावित किया गया है। ई- गवर्नेंस सोसायटी खण्डवा के जिला प्रबंाध्क ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आधार परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पोर्टल नपकंपण्देमपजमगंउेण्बवउ पर फॉर्म भरकर एमपी ऑनलाईन के अधिकत कियोस्क अथवा एसबीआई चालान के माध्यम से भुगतान कर आवेदन तथा चालान की प्रति इस कार्यालय को दिनांक 10 दिसम्बर तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment