AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 7 March 2015

उपभोक्ता संरक्षण के लिये पुरूस्कार योजना

उपभोक्ता संरक्षण के लिये पुरूस्कार योजना

खण्डवा (07मार्च,2015) - राज्य शासन द्वारा उपभोक्ताओ को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करने तथा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनो के लिये राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरूस्कार योजना संचालित की जा रही है। इसमें राज्य स्तर पर तीन पुरूस्कार क्रमशरू 30 हजार, 20 हजार और 10 हजार रूपये मय प्रशस्ति पत्र तथा संभाग स्तर पर क्रमशरू 6 हजार, 4 हजार एवं 2 हजार रूपये मय प्रशस्ति पत्र के विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च के अवसर पर प्रदान किये जाते है। पुरूस्कार के लिये प्रदेश के ऐसे स्वैच्छिक संगठन एवं व्यक्तियों को चुना जाता है जो उपभोक्ताओं के हित संरक्षण के आन्दोलन में सक्रिय रूप से जुडे हो। ग्रामीण अंचलो आदिवासी क्षेत्रों में कार्यरत संगठनो को प्राथमिकता दी जाती है। इन पुरूस्कारों के लिये संगठन या व्यक्ति का चयन कलेण्डर वर्ष 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2014 तक की हासिल उपलब्धियों के आधार पर किया जायेगा।
क्रमांक/23/2015/319/वर्मा

No comments:

Post a Comment