AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 13 November 2014

’’जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन’’

’’जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन’’

खण्डवा (13नवम्बर,2014) - नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा द्वारा ’’ जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम’’ का आयोजन 16 नवम्बर 2014 को ब्लाक पंधाना के ग्राम जलकुआ में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिलेभर से एवं अलग-अलग ब्लाकों से नेहरू युवा केन्द्र से जुडे युवा मण्डल एवं राष्ट्ªीय युवा कोर स्वयं सेवक अपनी-अपनी टीमों के साथ भाग लेगें। इसमें ब्लाक खंडवा, पंधना, हरसूद, किल्लौद, खालवा, पुनासा एवं छैगांवमाखन की टीमें भाग लेंगी । कार्यक्रम में जिले के परम्परागत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें आने वाली टीमों को पुरस्कृत भी किया जाएगा ।  कार्यक्रम में जो भी टीम भाग लेना चाहती है, वह अपना नाम नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा को 15 नवम्बर तक प्रातः 11.00 बजे तक टेलीफोन के माध्यम से या स्वयं आकर भाग लेने वाली टीम का नामांकन भर सकेंगे। उसके बाद कोई टीम का नाम सम्मिलित नही किया जाएगा ।   
क्रमांक/79/2014/1726/वर्मा

No comments:

Post a Comment