आज से नगर निगम निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक खण्डवा में रहेंगेमोबाईल नम्बर 9329820003 पर किया जा सकेगा सम्पर्क
खण्डवा (10नवम्बर,2014) - स्थानीय निकाय आम निर्वाचन 2014 के खण्डवा नगर निगम क्षेत्र के लिये व्ही.एन.पचोरी सेवानिवृत्त आईपीएस को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। वे आज से विश्रामगृह में रहेंगे। उनका मोबाईल नम्बर 9329820003 है। जिस पर सम्पर्क किया जा सकता है।
क्रमांक/62/2014/1709/वर्मा
No comments:
Post a Comment