8 नवम्बर को होगा सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण
खण्डवा (06नवम्बर,2014) - जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत 8 नवम्बर को सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित हेागा। जिसके आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री महेश अग्रवाल द्वारा जारी किए गए है। सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण की अधिक जानकारी देते हुए प्रभारी प्रशिक्षण श्री निम्बोरकर ने बताया कि प्रशिक्षण कलेक्टर सभागृह में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा।
गौरतलब है, कि नगरीय निकाय निर्वाचन के सही एवं सुचारू रूप से संचालन के लिए नगर निगम खण्डवा के 50 वार्डो के लिए 21 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। सेक्टर अधिकारियों को उनके क्षेत्र के लिए कार्यपालिक अधिकारी की शक्तियॉं प्रधान की गई है। वहीं सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए गए है, कि वह उनके क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः उत्तरदायी होंगे। निर्वाचन के दौरान सभी सेक्टर अधिकारियों को होने वाली किसी भी घटना की जानकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सेक्टर मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारियों को देते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय के दूरभाष पर भी सूचित करने के आदेश कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिए है। इसके साथ ही पंधाना एवं मूंदी नगर परिषद के लिए भी 3-3 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है।
क्रमांक/26/2014/1673/वर्मा
No comments:
Post a Comment