फरार आरोपी राजा उर्फ माजीद 5 हजार रूपये के पुरूस्कार की घोषणा
खण्डवा (12नवम्बर,2014) - जिला पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने फरार आरोपी राजा उर्फ माजीद पिता अब्दूल सम्स निवासी मालपुरा जिला हरदा पर 5 हजार रूपये की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने पुलिस रेग्गुलेषन पैरा क्रमांक 80 ए में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए की है। जिससे की फरार आरोपी को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तार करवाने वाले या ऐसी कोई सूचना देने जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके उसे पुरूस्कृत किया जाएगा।
सम्पूर्ण प्रकरण के अनुसार 10 अक्टूबर 2014 को खालवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरियादी षितलसिंग पिता हरिचन्द्र राजपुत उम्र 42 साल निवासी रोषनी और उसके साथी सेल्स मेन जयनारायण पटेल पर लखनपुर स्थित उचित मूल्य की दुकान से मोटर साईकल से शाम को आते वक्त लखनपुर बंडी रोड मोरगढी तिराहे के पास तीन युवकों द्वारा गाडी ओवर टेक कर लूटपाट की गई थी। जिसमें फरियादी द्वारा बताया गया था कि तीन युवकांे ने लोहे की राढ़ से जयनारायण के हाथ पॉव एवं सर में वार किए साथ ही देशी कट्टे से फायर कर उन्हें घायल करने के साथ ही दुकान के उस दिन की बिक्री नगदी करीबन 30 हजार रूपये एवं दुकार के कुछ रजिस्टर जो कि काले रंग के बैग में रखे थे वो और स्पाईस का मोबाईल लूटकर ले गए थे। जिनके खिलाफ फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 265/14 धारा 394, भादवि का अज्ञात तीन बदमाशों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसमें विवेचना के दौरान बदमाशों की पतारशी करते साक्षी घायल जयनायण पटेल ने आरोपी राजा उर्फ माजीद पिता अब्दूल सम्स निवासी मालपुरा जिला हरदा का फोटो देखकर पहचान लेने से घटना घटित करना पाया गया है। जिस पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक खण्डवा द्वारा यह घोषणा की गई।
क्रमांक/73/2014/1720/वर्मा
No comments:
Post a Comment