वन मंत्री डॉ. शाह ने मोजवाड़ी में मृतकों के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की
मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रूपये की नगद सहायता वितरित की
खण्डवा 5 दिसम्बर, 2020 - प्रदेश के वन मंत्री कुंवर डॉ. विजय शाह ने खालवा विकासखण्ड के ग्राम मोजवाड़ी पहुंचकर गत दिनों हुई सड़क दुर्घटना के मृतकों के घर जाकर उनके परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर उन्होंने सभी मृतकों के घर जाकर 10-10 हजार रूपये की नगद सहायता राशि अपनी स्वेच्छानुदान निधि से प्रदान की। उन्होंने इस दौरान कहा कि दुर्घटना के घायलों का अच्छे से अच्छा उपचार शासकीय खर्चे पर कराया जायेगा। इस अवसर पर वन मण्डलाधिकारी, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
वन मंत्री डॉ. शाह ने ग्राम मोजवाड़ी के सुखराम पिता मोती, गोविंद पिता कालू, भागीरथ पिता कालू, सालकराम पिता ओंकार, बाबूलाल हीरालाल को 10-10 हजार रूपये की नगद सहायता प्रदान की। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. झाडे ने बताया कि मृतक भागीरथ का नाम गरीब परिवारों की सूची में होने से उसकी पत्नि बुधिया बाई को 20 हजार रूपये की सहायता राशि परिवार सहायता योजना के तहत भी दी जायेगी। मंत्री डॉ. शाह ने बुधिया बाई के बच्चों को आदिवासी छात्रावास में भर्ती कर उनकी पढ़ाई की व्यवस्था करने के निर्देश एसडीएम हरसूद को दिए। इसके साथ ही मंत्री डॉ. शाह ने हीरालाल की पुत्री को भी आदिवासी छात्रावास में भर्ती कराने के निर्देश दिए। एसडीएम डॉ. झाडे ने बताया कि हीरालाल के परिवार को भी 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत दी जायेगी।
वन मंत्री डॉ. शाह ने एसडीएम को निर्देश दिए कि हरसूद विकासखण्ड में दो पहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी न बिठाने तथा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन की सवारी न करने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाये। मंत्री डॉ. शाह ने एमवाय हॉस्पिटल के अधीक्षक से दूरभाष से चर्चा कर ग्राम मोजवाड़ी निवासी गंभरी रूप से घायल तारा बाई के बेहतर उपचार के लिए हर संभव मदद करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने दो अन्य घायल ललिता एवं संगीता को भी 5-5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिलाने तथा उन दोनों का खण्डवा के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश भी एसडीएम हरसूद को दिए।
No comments:
Post a Comment