वन मंत्री डॉ. शाह ने दुर्घटना के घायलों को 5-5 हजार रू. की मदद वितरित की
जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से चर्चा की और उनके उपचार के निर्देश दिए
खण्डवा 5 दिसम्बर, 2020 - प्रदेश के वन मंत्री कुंवर डॉ. विजय शाह ने शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचकर वहां गत दिनों ग्राम मेहलू के पास हुई दुर्घटना के कुल 12 घायलों को नगद 5-5 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की। इस दौरान उन्होंने घायल मरीजों से चर्चा कर उन्हें शासन स्तर से हर संभव मदद दिलाने और उनके बेहतर उपचार कराने की व्यवस्था के संबंध में आश्वस्त किया। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत को निर्देश दिए कि इन घायल मरीजों के बेहतर उपचार की व्यवस्था करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेश रघुवंशी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेश रघुवंशी ने बताया कि गत दिनों खालवा विकासखण्ड के ग्राम मेहलू के पास हुई दुर्घटना में ग्राम मोजवाड़ी के 13 ग्रामीण घायल हो गए थे तथा 6 ग्रामीणों की मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को अन्त्येष्टी सहायता के रूप में तत्काल 5-5 हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई थी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कुल 13 घायलों में से 1 की हालत गंभीर होने के कारण उसे उपचार के लिए इंदौर रैफर किया गया था, कुल 12 घायल मरीज जिला अस्पताल खण्डवा में भर्ती है। इन सभी घायलों को आज अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की ओर से 5-5 हजार रूपये की सहायता राशि वितरित की गई है। उन्होंने बताया कि इंदौर में उपचाररत घायल मरीज को अलग से सहायता राशि भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है। दुर्घटना के जिन घायलों को मंत्री डॉ. विजय शाह ने नगद सहायता राशि वितरित की, उनमें ग्राम मोजवाड़ी निवासी श्रीमती सोनिया पति घासीराम, श्रीमती गंगाबाई पति बाबू, श्रीमती तुलसी बाई पति मनीराम, श्रीमती श्यामवती पिता सीताराम, श्रीमती पार्वती पति कमल, श्रीमती समोति पति अमरसिंग, श्रीमती गंगाबाई पति सुखराम, श्रीमती ताराबाई पति रामकिशन एवं प्रतापपुरा निवासी श्रीमती सामू बाई पति हंसाराम, श्रीमती समोति पति लक्ष्मण, श्रीमती शांताबाई पति बज्जूलाल तथा गुलाईमाल निवासी श्रीमती रूपंती पिता रामचंद्र व श्रीमती मगराबाई पति बालकराम शामिल है।
No comments:
Post a Comment