AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 5 December 2020

टंट्या भील अध्ययन केन्द्र के भवन का शिलान्यास समारोह सम्पन्न

 टंट्या भील अध्ययन केन्द्र के भवन का शिलान्यास समारोह सम्पन्न



खण्डवा 5 दिसम्बर, 2020 - युवाओं को रोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। इस दिशा में खण्डवा में टंट्या भील अध्ययन केन्द्र की स्थापना एक सराहनीय कदम है, जहां कि गरीब शिक्षित बेरोजगारों को सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग देने की व्यवस्था है। यह बात प्रदेश के वन मंत्री कुंवर डॉ. विजय शाह ने शनिवार को टंट्या भील अध्ययन केन्द्र के भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स खण्डवा के अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह उबेजा , भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

वन मंत्री डॉ. शाह ने अपने संबोधन में पंधाना विधायक श्री दांगोरे की सराहना की। इन्होंने की गरीब शिक्षित बेरोजगारों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए टंट्या भील अध्ययन केन्द्र जैसी संस्था की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि वे अपने वेतन से 1 लाख रूपये टंट्या भील अध्ययन केन्द्र के भवन के लिए देंगे। मांधाता विधायक श्री पटेल ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अपनी विधायक निधि से 5 लाख रूपये टंट्या भील अध्ययन केन्द्र के निर्माणाधीन भवन के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास कर रही है तथा इसके लिए अनेकों योजनाएं संचालित की गई है, लेकिन इसके साथ साथ हमारा भी दायित्व है कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम भी अपने अपने स्तर से योगदान दें। इस दिशा में पंधाना विधायक श्री दांगोरे की पहल सराहनीय है।

  खण्डवा विधायक श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि अपनी विधायक निधि से 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि युवा देश के भविष्य है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए टंट्या भील अध्ययन केन्द्र ऐसी संस्थाएं मददगार सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि गरीब शिक्षित बेरोजगार बड़े बड़े शहरों में जाकर महंगी कोचिंग अटेंड नहीं कर सकते, ऐसे में श्री राम दांगोरे द्वारा टंट्या भील अध्ययन केन्द्र की स्थापना की पहल सराहनीय है। श्री देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि आज के युवा केवल सरकारी नौकरी चाहते है, जो कि सभी के लिए संभव नहीं है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वरोजगार स्थापित करना चाहिए।  

  पंधाना विधायक श्री दांगोरे ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने अपने साथियों की मदद से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दिलाने के लिए टंट्या भील अध्ययन केन्द्र की स्थापना 4 दिसम्बर 2014 को की थी। विधायक श्री दांगोरे ने बताया कि टंट्या भील अध्ययन केन्द्र से कोचिंग प्राप्त करने वाले लगभग 125 विद्यार्थी शासकीय सेवा में चयनित हो चुके है। निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर शासकीय सेवा में चयनित ये सभी युवा टंट्या भील अध्ययन केन्द्र के भवन के लिए अपना अपना योगदान देना चाहते है, सभी के सहयोग से लगभग 1 करोड़ रूपये लागत का भवन तैयार होगा, जिसमें बेरोजगार युवाओं को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। 

  कलेक्टर श्री द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि पंधाना विधायक श्री दांगोरे द्वारा गरीब बेरोजगारों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग देना अत्यंत सराहनीय कार्य है। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री उबेजा ने अपनी तरफ से 1.11 लाख रूपये की मदद टंट्या भील अध्ययन केन्द्र के लिए देने की घोषणा की। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण युवाओं को कोचिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है, ऐसे में यदि उन्हें निःशुल्क और अच्छी कोचिंग मिल जाये तो वह उनके लिए वरदान सिद्ध हो जाती है। उन्होंने विधायक श्री दांगोरे के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में शासकीय सेवा में चयनित 3 युवाओं ने अपने अपने अनुभव सुनाएं और कहा कि गरीबी के कारण वे महंगी कोचिंग नहीं कर सकते थे, ऐसे में टंट्या भील अध्ययन केन्द्र उनके लिए वरदान सिद्ध हुआ है और वे इस संस्था के लिए हर संभव मदद करने को तत्पर है।

No comments:

Post a Comment