AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 7 December 2020

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया

 सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया
झण्डा दिवस निधि के लिए अधिकाधिक योगदान करने की नागरिकों से अपील

खण्डवा 7 दिसम्बर, 2020 - प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 दिसंबर का दिन पूरे देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर खण्डवा जिले में झण्डा दिवस राशि संग्रहण के क्षेत्र में गत वर्षो में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमाण्डर मोहम्मद नासिर ने कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी को ट्रॉफी भेंट की एवं फ्लैग लगाया। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के लिए एकत्र राशि भारतीय सेना के शहीदों, सैनिकों की विधवाओं व बच्चों के कल्याण पर खर्च होती है। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस राशि संग्रहण के लिए उन्हें दिए गए लक्ष्य अनुसार योगदान राशि जमा करायें। झंडा दिवस निधि में दान की हुई राशि आयकर से पूर्णतः मुक्त है। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के लिए अधिकाधिक योगदान दें।

No comments:

Post a Comment