AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 7 December 2020

जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति की बैठक सम्पन्न

 जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 7 दिसम्बर, 2020 - जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति की बैठक कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि जिले में ऐसे उत्पाद चिन्हित किए जाये, जिनका निर्यात किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले में कपास, मछली उत्पादन, प्याज, टमाटर, अरबी, मक्का के निर्यात की बेहतर संभावनाएं है। उन्होंने उद्योग विभाग के प्रबंधक को निर्देश दिए कि निर्यात योग्य उत्पादों के संबंध में जानकारी तैयार कर प्रस्तुत करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

उद्योग विभाग के प्रबंधक श्री मनोज रावत ने बैठक में बताया कि जिले में निर्यात की दृष्टि से उत्पादों का चयन करने, जिले की निर्यात योजना तैयार करने एवं ‘‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट‘‘ योजना अंतर्गत निर्यात हब बनाने के उद्देश्य जिला निर्यात संवर्धन समिति गठित की गई है। जिले में सोयाबीन खली की 5 निर्यात उद्योगिक इकाई स्थापित है। इन इकाईयों से अमेरिका, कनाड़ा, नीदरलैंड, इंग्लेंड व स्पेन को नियमित रूप से निर्यात किया जाता है। प्रबंधक श्री रावत ने बताया कि वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में ये 5 इकाईयां 47.01 करोड़ रूपये लागत का 8595 टन सोया खली निर्यात कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment