कोविड टीकाकरण हेतु जिला व सब डिविजन स्तर पर टास्क फोर्स समिति गठित
खण्डवा 7 दिसम्बर, 2020 - आगामी दिनों में कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीकाकरण सम्पन्न होगा। कोविड-19 के टीकाकरण को सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्रत्येक जिले में डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स कमेटी गठित की गई है। इसके अलावा प्रत्येक सब डिविजन स्तर पर भी टास्क फोर्स समितियां गठित की गई है।
जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष कलेक्टर रहेंगे तथा समिति का सचिव जिला टीकाकरण अधिकारी को बनाया गया है। जिला स्तरीय समिति में सदस्य के रूप में संयोजक के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रहेंगे। जबकि सदस्यों में महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास अभिकरण, जनसम्पर्क विभाग, खेल युवा कल्याण विभाग, सामाजिक न्याय, रेल विभाग, गृह विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, खनिज विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के जिला अधिकारी तथा जिला स्तर पर कार्यरत विभिन्न धर्मगुरू भी शामिल रहेंगे। इसी तरह सब डिविजन स्तर की समिति में अध्यक्ष एसडीएम रहेंगे। इसके अलावा तहसीलदार, बीएमओ, सीडीपीओ, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी व एनएसएस के प्रतिनिधि भी सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।
No comments:
Post a Comment