AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 6 December 2020

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिताएं होगी

 मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिताएं होगी
प्रतियोगिता के लिए 8 दिसम्बर प्रविष्टियां जमा करें

खण्डवा 6 दिसम्बर, 2020 - खंडवा नगर निगम चुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए सेंस अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का वर्चुअल आयोजन नगरीय क्षेत्र खंडवा के लिए किया जा रहा है, आयोजन के प्रभारी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय आर. के. सेन ने बताया की वर्चुअल पद्धति से मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिभागी अपनी द्वारा बनाई गई मेहंदी और रंगोली की फोटो विभिन्न प्रदाय किए गए व्हाट्सएप नंबर पर ओपन प्रेषित कर सकते हैं। साथ ही चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी अपना निबंध और चित्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिनांक 8 तारीख तक जमा कर सकते हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य नगरीय क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान हो इस हेतु मतदाता जागरूकता के लिए यह प्रतियोगिताएं जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजीव भालेराव के मार्गदर्शन में संपन्न की जा रही है, जिसमें संदीप जोशी एवं पीजी डोंगरे द्वारा सहायक की भूमिका निभाई जा रही है। प्राचार्य श्री आर. के. सेन ने बताया यह प्रतियोगिता कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित है जिसमें शासकीय एवं अशासकीय दोनों विद्यालयों के विद्यार्थी सहभागिता कर सकते हैं। प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि भेजने के लिए नम्बर स्कूलों के प्राचार्यो को भेजे जा चुके है।

No comments:

Post a Comment