जिला स्तरीय ‘‘कला उत्सव‘‘ 7 व 8 दिसम्बर को
खण्डवा 6 दिसम्बर, 2020 - जिला स्तरीय कला उत्सव के अंतर्गत वर्चुअल प्लेटफार्म पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 7 एवं 8 दिसंबर को किया जा रहा है। प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी प्राचार्य संजीव मंडलोई ने बताया कि दिनांक 7 दिसंबर को शास्त्रीय तथा पारम्परिक लोक गायन एवं वादन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जूम एप के माध्यम से विद्यार्थी अपनी प्रस्तुतियां दे सकेंगे। साथ ही दिनांक 8 दिसंबर को भी शास्त्रीयनृत्य, लोक नृत्य, दृश्य कला, स्थानीय खिलोने खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जा रहा है जिसमें भी जूम एप के माध्यम से विद्यार्थी अपनी प्रस्तुति है प्रस्तुत कर सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी संजीव भालेराव ने समस्त प्राचार्यो को जानकारी देते हुए अधिक से अधिक सहभागिता हेतु अपील की है। प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी संस्था के प्रतिभागियों की प्रविष्टि जिला नोडल संजीव मंडलोई एवं सह प्रभारी संदीप जोशी को प्रतियोगिता दिवस पर 11 बजे तक देवे ताकि आयोजन को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न किया जा सकें।
No comments:
Post a Comment