जिले में 74 वॉं होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया गया
खण्डवा 6 दिसम्बर, 2020 - होमगार्ड लाईन खण्डवा में रविवार को 74 वॉ होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को परेड की सलामी दी। मुख्य अतिथि श्रीमती अलावा द्वारा माननीय राष्ट्रपति जी एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। श्रीमती अलावा ने अपने उदबोधन में होमगार्ड सैनिकों द्वारा जिले में की जा रही डयूटी की प्रशंसा की व भविष्य में भी इसी तरह मुस्तेदी से डयूटी करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में सी. एस. पी.श्री ललित गठरे, डी. एस.पी. ट्रैफिक श्री संतोष कोल सहित होमगार्ड विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं सैनिक उपस्थित थे।महेश हनोतिया डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया। परेड का संचालन रविन्द्र महीवाल पी. सी. ने किया।
No comments:
Post a Comment