AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 12 April 2020

जसवाड़ी, पटाजन व धावड़ी में नए उपार्जन केन्द्र बनें, बड़गांव माली केन्द्र निरस्त

जसवाड़ी, पटाजन व धावड़ी में नए उपार्जन केन्द्र बनें, बड़गांव माली केन्द्र निरस्त

खण्डवा 12 अप्रैल, 2020 - समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए जिले में 76 उपार्जन बनाए गए थे, जिसमें से एक उपार्जन केन्द्र बड़गांव माली को निरस्त कर दिया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि जिले में गेहूं खरीदी के लिए 3 नए उपार्जन केन्द्र ग्राम धावड़ी, पटाजन एवं जसवाड़ी में बनाए गए हैं। इस तरह अब कुल 78 केन्द्रों पर गेहूं खरीदी का कार्य किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment